Wednesday, 21 July 2021

कुछ अल्फ़ाज़ बस यूँ ही-37!

मिज़ाज की बात
अब क्या करें
पहले जीने के लिए मर रहे थे
अब मरने के लिए जी रहे हैं
————— 

अब रात हो गयी है
कल रात के देखे सपने
अब अपना दम तोड़ रहे हैं
लम्बी है ये रात
घनी, धुँध, काली
बिलकुल उस रात जैसी......
—————
बेमतलब ना होती
तो बेपनाह कैसे होती? 

मोहब्बत
————— 
अब ये घर में क़ैद रहने वाली बातें मत करो मुझसे,
आज़ाद रूह हो,
निकल जाओ,
उड़ जाओ,
कुछ नहीं तो एक-आध
इंक़लाबी ख़्वाब ही सजा आओ
————— 
अब सारी उम्र झरोखों से ही
आसमान ताकोगी तो
उड़ना कब सीखोगी?
————— 
ज़रूरतें तो बस
रत्ती भर ही हैं
पर कम्बख्त
ख़्वाहिशों का क्या करें?
————— 
तुम्हारे और मेरे बीच इक रोज़
आख़री दफ़ा बात ज़रूर होगी;
तुम्हारी याद से रिहा हो जाने पर
एक सुकून की शाम नसीब होगी
रात मैं नींद आएगी
अगली सुबह उम्मीद भी अपना घर कर जाएगी
————— 
ना जाने कैसे जाहिल हैं वो 
जो शामें ग़म से भर देते हैं
और रातें यादों से रोशन कर
कहीं और चल देते हैं.
————— 
अब कोई मुझे या तुम्हें
बेहूदा करार ही दे
ये रोज़-रोज़ का तुम्हारा जुल्म
ये मेरी रोज़-रोज़ उम्मीद की मौत
का घिनौना खेल
रातों को ना सो पाना
सुबह ना जाग पाना
रोज़ बस यूहीं हार जाना
अब बहुत हुआ
अब ना तुम रहे
ना मैं
अब ये खेल क्यूँ?
————— 
तुम्हारी यादें किसी बक्से में रख कर मैं आगे बढ़ आयी हूँ;
पर ये कम्बख्त बक्सा मेरा पीछा कर रहा है किसी प्रेत की तरह

Monday, 31 May 2021

Out of love - 111!

The day when I set you free from the shackles of my memories
will perhaps be the day I release
my anxieties from my body’s cage
———————-
Now that life’s done us apart
Will death bring us together?
As one?
In one?
None.

•Dream and dreamer•
———————-
Like a flower you bloom
Like a flower you die
So much in silence
While the noise
Sings a lullaby
———————-
Like a dead Chinar leaf
I lay on Jhelum
Jhelum, my home and pyre, both
———————-
In our locked
overly overworked mind
everything is a trap
everything is crap
———————-
On a normal day
I'd just look at the moon
and let it be
but tonight as the tree
offers its protection
I assure myself and them
that some days even the most
magical things
deserve to be held, with care
———————-
Here, have a sip of my memories
make love to my miseries
kiss my pieces, put me to sleep
———————-
All these tragedies of our existence
and
a miracle of survival
———————-
Home,
where I breathe
without having to hear
the sound of my breath.

Home,
where breaths are light
and hopes are always high
———————-
Let me walk you through your miseries,
Allow me to kiss all your anxieties
Let’s sleep through your insecurities
We must wake up to the sound
Of each other’s breath next morning
Our coffee must smell of our being.

Tuesday, 25 May 2021

अब क्या बताएँ?

अब क्या बताएँ  कुछ बताने को बचा है क्या?
उनकी जहालत और अपनी मोहब्बत  
के ऊपर उठ चुका है सब. 

अब ना जाने कौन कहाँ  
राख हो रहा है 
ना पता किसको कौन किधर 
दफ़न कर आगे बढ़ चला है. 

अब क्या बताएँ?
कौन ज़िंदा है, कौन मर गया 
खुद का होश तक नहीं  
ज़माने को बचाने जाएँ कहाँ. 

उनको देखना था आख़री बार 
पर अब वो मर गए 
अब उम्मीद आए भी 
तो करें क्या. 

अब क्या बताएँ?
अहंकार, पाखंड, भ्रष्टाचार 
में समाये हुए 
वो ज़ालिम सुनते भी कहाँ. 

हम यहाँ मर रहे हैं 
हमारे अपने वहाँ मर चुके हैं 
और वो जाहिल पूछ रहें हैं 
बताओ अपना आज हाल क्या. 

Sunday, 14 March 2021

चक्रव्यूह!

काफ़ी समय हो गया है कुछ लिखे। काफ़ी नहीं, शायद बहुत वक्त बीत गया है। मैंने तुम्हारे बारे में नहीं लिखा, अपने बारे में भी नहीं, यहाँ तक की मंडी हाउस के पेड़ों और उन अज़ीज़ खान की गलियों तक के बारे में भी एक लफ़्ज़ नहीं लिखा। अजीब सा दौर है ये। ना लिखने का मन करता है, ना कुछ ख़ास पढ़ने का, बस बार-बार आग़ा शाहिद अली और इस्मत चुगताई की वही सौ बार पढ़ी किताबों के ही पन्ने पलटती रहती हूँ। ठीक से मालूम नहीं कि पढ़ती भी हूँ या नहीं, क्यूँकि उन पन्नों पे लिखे शब्दों से मैं इतनी वाक़िफ़ हूँ की ना भी पढ़ूँ तो लगता है कि पढ़ लिया है। आजकल तबला की साधना भी कम करती हूँ। इन सब बातों का कोई मतलब होता होगा, पर मुझे अभी पता नहीं है। एक सच ये भी है की मुझ में अभी इस बात पर सोच-विचार करने की क्षमता भी नहीं है।

उन पर भरोसा था, अब नहीं है। यक़ीन तो मुझे तो कहीं ना कहीं था ही की ये लम्हा ले दे कर आ ही जाएगा, पर ऐसे आएगा, इस बात का इल्म मुझे ज़रा कम था। ये क़िस्सा भी अब बड़ा घिस्सा-पिटा सा हो गया है। मेरा उनके लिए जन्नत-जहां एक कर देना और उनका मुझे तवज्जो ना देना। अब ये चक्र भी बड़ा अपना सा लगता है। इसमें होने वाली हर चीज़ से अब मैं रूबरू हो गयी हूँ। कुछ ख़ास नहीं है, वही है। पर हर बार की तरह ये मुझे, भड़भड़ा रहा है। पर ये हो रहा है, तो ये भी एक तरह का सत्य बन गया है।

चिंतित तो नहीं हूँ, पर ज़रा विचलित ज़रूर हूँ। बस इतना ही है। बाक़ी तो बल्लिमरान, मंडी हाउस और ख़ान के सहारे सब, इंशाल्लाह ठीक हो ही जाएगा।

Wednesday, 3 March 2021

इन तमाम मकानों में इक घर हो!

इन तमाम मकानों में इक घर हो,
घर में कुछ खिड़कियाँ हो
जहाँ से सुकून और ज़रा सी उम्मीद आए.

इन तमाम मकानों में इक घर हो,
जहाँ चैन की नींद आए
कुछ ख़्वाबों की किलकारियाँ साथ लाए.

इन तमाम मकानों में इक घर हो,
सवेरा जहाँ चाय पकने के ख़ुशबू से हो
और रात देसी घी के महक से रोशन हो.

इन तमाम मकानों में इक घर हो.....

Friday, 26 February 2021

इन लोगों के हुजूम में!

इन लोगों के हुजूम में
तुम भी हो और मैं भी

इन लोगों के हुजूम में
बसता है अल्लाह भी और राम भी

इन लोगों के हुजूम में
मर्द भी हैं और औरतें भी

इन लोगों के हुजूम में
बुजुर्गों की दुआ और बच्चों की किलकारियाँ भी

इन लोगों के हुजूम में
डर भी और इंक़लाब भी

इन लोगों के हुजूम में
बसी है जन्नत भी और इनसे ही बनता जहनुम भी

इन लोगों के हुजूम में
इन्हीं लोगों के हुजूम में......