Monday, 9 February 2015

ज़रूरी होता है! :)

मुस्कान का होना
अश्कों का बहना
ज़रूरी होता है

दुःख का जाना
सुख का आना
ज़रूरी होता है

रंगों का खिलना
सुरों का एक दुसरे से मिलना
ज़रूरी होता है

एक दुसरे से लड़ना
फिर हस कर गले मिलना
ज़रूरी होता है

नए का स्वागत करना
पुराने को अलविदा कहना
ज़रूरी होता है

प्यार को बढ़ना
नफरत को मिटना
ज़रूरी होता है

आज को अपनाना
कल को भुलाना
ज़रूरी होता है

No comments:

Post a Comment