Sunday, 20 September 2015

कुछ अलफ़ाज़, बस यूँ ही - 05!

जुनून से बड़ा कोई पागलपन नहीं।
--------
जिंदगी को जीता नहीं जिया जाता है।
--------
इस रात के अँधेरे ने इतना कुछ सिखाया है की इससे डरना अब असंभव सा लगता है...
--------
बंधन तो सिर्फ दिमाग में है।
--------
मेहनत का तो पता नहीं लेकिन हिम्मत ज़रूर रंग लाएगी..
--------
अपनी कैद से हो रिहा.....
--------
कला नादानी का वो पहलु है जिसने मासूमियत की बुनियाद को बनाया और मज़बूत किया है |
--------
लक्ष्य को पाने की तडप नहीं जुनून होना चाहिए।
--------
मृत्यु का डर है, ज़िन्दगी से बड़ी कोई सज़ा नहीं है। खुश तो इंसान कहीं नही है।
--------
घर वो होता है जो पत्थरों से नहीं यादों से बना हो।

No comments:

Post a Comment