Wednesday, 7 October 2015

कुछ अलफ़ाज़, बस यूँ ही - 06!

मुस्कुराते लबों का ये मतलब नहीं की आँखों को झूठ बोलना आगया ।
-----------------
रिश्ते तो सिफॆ किताबों या ख्वाबों में होते हैं क्योंकि हकीकत तो सौदेबाजी की गुलाम है। 
------------------
यादें भी अजीब होती हैं, अतीत कुछ इस कद्र याद दिला देती हैं की आज का होश ही नहीं रहता ।
------------------
कुछ ज़ख्म भरते नहीं हैं, बस पुराने हो जाते हैं। 
----------------
दुश्मन गोली मारे तो सिर्फ चोट लगती है, और अगर कोई अपना मारे तो ज़िदगी बोझ लगती है।
-----------------
ददॆ का वो मुकाम जहाँ जख्म के होने का एहसास ही ना हो।
---------------------
रिश्तों को नाम या पहचान की नहीं सिर्फ वक्त और भरोसे की ज़रूरत होती है।
----------------
ददॆ में बिताये हर लम्हें ने आज मुसकुराने के काबिल बनाया है।
---------------
तुझे भुलाने की हिम्मत तो मैं कर भी लूंगी लेकिन उन यादों का क्या करूँ जो मेरे कम्बख्त ज़हन में बसी हैं।
---------------
कुछ ज़ख्मों पर सिर्फ धूल जमने का इंतजार होता है।
---------------

No comments:

Post a Comment