Sunday, 13 November 2016

कुछ अलफ़ाज़, बस यूँ ही -13!

प्यार नहीं आदत है। धीरज रखीये, वक्त के साथ बदल ही जाएगी।
----------
बेहद से खतरनाक और कुछ नहीं होता।
------------
वो जो कल तक मेरी आँखें पढ़ लिया करते थे, आज मेरे बोलने पर भी मुझे समझ नहीं पा रहे हैं।
-----------
तुम्हारी याद भी रोज़ शायद इसीलिए आती है, क्यूंकि तुम्हारे ना के बराबर जो लौट आने की उम्मीद है वो अभी भी मेरे पास और साथ है।
-------
ठैराव को उनका होता है जो रुक जाते हैं, मुसाफ़िरों के नीसब में तो ना जाने कितने आंधी तूफ़ान आते हैं।
---------
हम सब ज़िदगी में या तो कोई किरदार निभा रहे हैं या निभाना चाह रहे हैं। वो क्या है ना, अपने आप से खुश रहना इंसान की फ़ित्रत में है ही नहीं।
----------
तब आँखों में नींद होती थी,
आजकल तो वहाँ बस दर्द से ही
मुलाकात होती है।
--------
जिन आँखों से मुझे इश्क था उन आँखों ने तो मुझे कभी देखा ही नहीं है।
--------
अपने अंदर की आग ट्टोलने से जिस्म नहीं ज़मीर राख होता है।
-------
वो भी एक दौर था, जब वक्त ही कुछ और था।


No comments:

Post a Comment