जो दिल और जान आज़ादी पर क़ुर्बान है,
वो आज़ादी ना जाने किस पिंजरे पर फ़िदा है.
—————
जिस पर फ़िदा हों, उस पर क़ुर्बान होने का ग़म कभी नहीं होता.
————
जब अल्फ़ाज़ों से हाल-ऐ-दिल ब्यां ना हो पाए,
तो अंदर चल रहे सैलाब को वक़्त,
और आखों को अभिव्यक्त करने का मौक़ा दे देना चाहिए.
——————-
अगर अपने हिस्से का आसमान मिल भी जाए, तब भी क्या आसमान के हिस्से होते हुए देख पाओगे?
——————
जब दिल को दाँव पर रख कर, जान की बाज़ी खेली है, तो डर से रिशता तो तोड़ना ही पड़ेगा.
———————-
जब ज़माना नफ़रत का पैग़ाम बाटने लगे,
तो हम जैसे नाचीजों पर इश्क़ का परचम लहराने की ज़िम्मेदारी आ ही जाती है.
————
इश्क़, अश्क़ और इंतज़ार की वजह ढूँढने ना निकल, ना जाने कब वो मिल जाये और तू ख़ुद टूट जाए.
—————-
ज़रा सी मोहब्बत की आदत क्या पड़ी,
यह दिल तो तन्हाई का पता ही भूल गया.
——————-
भुलाते तो उन्हें हैं, जिन्हें याद किया हो,
उन्हें कैसे भुलाएँ जो यादों का वजूद हो.
—————
ख़्वाहिशों और अर्ज़ियों के बीच ही कहीं उलझ कर रह गया वो बेचारा सुकून.
वो आज़ादी ना जाने किस पिंजरे पर फ़िदा है.
—————
जिस पर फ़िदा हों, उस पर क़ुर्बान होने का ग़म कभी नहीं होता.
————
जब अल्फ़ाज़ों से हाल-ऐ-दिल ब्यां ना हो पाए,
तो अंदर चल रहे सैलाब को वक़्त,
और आखों को अभिव्यक्त करने का मौक़ा दे देना चाहिए.
——————-
अगर अपने हिस्से का आसमान मिल भी जाए, तब भी क्या आसमान के हिस्से होते हुए देख पाओगे?
——————
जब दिल को दाँव पर रख कर, जान की बाज़ी खेली है, तो डर से रिशता तो तोड़ना ही पड़ेगा.
———————-
जब ज़माना नफ़रत का पैग़ाम बाटने लगे,
तो हम जैसे नाचीजों पर इश्क़ का परचम लहराने की ज़िम्मेदारी आ ही जाती है.
————
इश्क़, अश्क़ और इंतज़ार की वजह ढूँढने ना निकल, ना जाने कब वो मिल जाये और तू ख़ुद टूट जाए.
—————-
ज़रा सी मोहब्बत की आदत क्या पड़ी,
यह दिल तो तन्हाई का पता ही भूल गया.
——————-
भुलाते तो उन्हें हैं, जिन्हें याद किया हो,
उन्हें कैसे भुलाएँ जो यादों का वजूद हो.
—————
ख़्वाहिशों और अर्ज़ियों के बीच ही कहीं उलझ कर रह गया वो बेचारा सुकून.
No comments:
Post a Comment