असमंजस बस इतना ही है यार,
की ख़्वाब देखने और पूरा करने की तलब में कहीं मैं
जीने और साँस लेने के बीच का फ़र्क़ ना भूल जाऊँ,
ये हवाओं के जादू को तूफ़ान समझने की भूल ना कर जाऊँ, बस इतनी सी ही बात है.
_______________
एक दिन जब ये रात ढल जाएगी,
ख़ुशी से तुम्हारी आँख नम हो जाएगी
बस, कुछ पल का इंतज़ार है,
ये मुश्किल घड़ी भी गुज़र जाएगी
__________
वो मंच आज भी उतना हुस्नवान है
जितना उस रोज़ था.
उस दफ़ा बस हमारा साज
और उनके घुंगरुँ की आवाज़ से
ये जलवा अफ़रोज़ था.
____________
ऊँची इमारतों और महंगे पिंजरों में बैठ
कौन ख़्वाब देख पाया है?
जायज़, है कि उन्हें बेख़ौफ़ आज़ादी
आख़िर, क्यूँ जाहिल लगती है
__________
उस लम्हे का सुकून रूहानी थी,
ज़ुबान पर उसका एहसास गवाह है
__________
अगर हम जैसों को जवाब
किसी बंद कमरे में बैठ कर मिल जाता
तो या तो आज ज़िंदगी जी रहे होते
या मर गए होते.
ये अधूरी, अनजानी बार-बार लौट आने वाली
तलब से तो नहीं जूझ रहे होते.
__________
तुम में और मुझ में फ़र्क़ तो बहुत है
मुझे तुम्हारी हर चीज़ से फ़र्क़ पड़ता है
तुम्हें मेरे होने ना होने तक में फ़र्क़ नहीं पता.
बात ये भी ग़लत नहीं की मैंने ही कभी अपने ना होने का इल्म होने दिया हो तुमको
पर ये बात भी, सच है की अब मैं हूँ भी क्या बची
__________
बस कहा ना होता की होगी
बस यक़ीन ना दिलाया होता की रहना चाहती हो
काश उस वक्त भी बस सच भर ही बोला होता
आज कम से कम इतना दर्द ना होता, इतनी घिन ना आती.
__________
यादों के ज्वालामुखी में
राख तो ख़ुदी को होना पड़ता है.
दर्द और ज़ख़्म चाहे जैसे भी हो
तड़प कर मरना तो बस दिल ही के नसीब में ना जाने हर बार क्यूँ होता है
__________
तुम में और मुझ में फ़र्क तो बहुत है मुझे तुम्हारी हर चीज़ से फ़र्क पड़ता है तुम्हें मेरे होने ना होने तक में फ़र्क नहीं पता.
बात ये भी ग़लत नहीं की मैंने ही कभी अपने ना होने का इल्म होने दिया हो तुमको पर ये बात भी,
की ख़्वाब देखने और पूरा करने की तलब में कहीं मैं
जीने और साँस लेने के बीच का फ़र्क़ ना भूल जाऊँ,
ये हवाओं के जादू को तूफ़ान समझने की भूल ना कर जाऊँ, बस इतनी सी ही बात है.
_______________
एक दिन जब ये रात ढल जाएगी,
ख़ुशी से तुम्हारी आँख नम हो जाएगी
बस, कुछ पल का इंतज़ार है,
ये मुश्किल घड़ी भी गुज़र जाएगी
__________
वो मंच आज भी उतना हुस्नवान है
जितना उस रोज़ था.
उस दफ़ा बस हमारा साज
और उनके घुंगरुँ की आवाज़ से
ये जलवा अफ़रोज़ था.
____________
ऊँची इमारतों और महंगे पिंजरों में बैठ
कौन ख़्वाब देख पाया है?
जायज़, है कि उन्हें बेख़ौफ़ आज़ादी
आख़िर, क्यूँ जाहिल लगती है
__________
उस लम्हे का सुकून रूहानी थी,
ज़ुबान पर उसका एहसास गवाह है
__________
अगर हम जैसों को जवाब
किसी बंद कमरे में बैठ कर मिल जाता
तो या तो आज ज़िंदगी जी रहे होते
या मर गए होते.
ये अधूरी, अनजानी बार-बार लौट आने वाली
तलब से तो नहीं जूझ रहे होते.
__________
तुम में और मुझ में फ़र्क़ तो बहुत है
मुझे तुम्हारी हर चीज़ से फ़र्क़ पड़ता है
तुम्हें मेरे होने ना होने तक में फ़र्क़ नहीं पता.
बात ये भी ग़लत नहीं की मैंने ही कभी अपने ना होने का इल्म होने दिया हो तुमको
पर ये बात भी, सच है की अब मैं हूँ भी क्या बची
__________
बस कहा ना होता की होगी
बस यक़ीन ना दिलाया होता की रहना चाहती हो
काश उस वक्त भी बस सच भर ही बोला होता
आज कम से कम इतना दर्द ना होता, इतनी घिन ना आती.
__________
यादों के ज्वालामुखी में
राख तो ख़ुदी को होना पड़ता है.
दर्द और ज़ख़्म चाहे जैसे भी हो
तड़प कर मरना तो बस दिल ही के नसीब में ना जाने हर बार क्यूँ होता है
__________
तुम में और मुझ में फ़र्क तो बहुत है मुझे तुम्हारी हर चीज़ से फ़र्क पड़ता है तुम्हें मेरे होने ना होने तक में फ़र्क नहीं पता.
बात ये भी ग़लत नहीं की मैंने ही कभी अपने ना होने का इल्म होने दिया हो तुमको पर ये बात भी,
सच है की अब मैं हूँ भी क्या बची
No comments:
Post a Comment