हर घडी कुछ बताती है
हर चीज़ कुछ सिखाती है
हर पल कुछ होता है
इंसान यूँ ही सपने संजोता है
हर अश्क कुछ समझाता है
हर लम्हा कुछ सिखा जाता है
हर उम्मीद कुछ जताती है
हर आस कुछ याद दिलाती है
हर नींद सुकून लाती है
हर सुबह उम्मीद जगाती है
हर रोज़ एक मौका है
हर क्षण एक धोखा है
हर सुबह नयी है
और हर रात पुरानी है
बस यही जीवन की कहानी है!
हर चीज़ कुछ सिखाती है
हर पल कुछ होता है
इंसान यूँ ही सपने संजोता है
हर अश्क कुछ समझाता है
हर लम्हा कुछ सिखा जाता है
हर उम्मीद कुछ जताती है
हर आस कुछ याद दिलाती है
हर नींद सुकून लाती है
हर सुबह उम्मीद जगाती है
हर रोज़ एक मौका है
हर क्षण एक धोखा है
हर सुबह नयी है
और हर रात पुरानी है
बस यही जीवन की कहानी है!
No comments:
Post a Comment