Tuesday, 24 March 2015

रात और राह! :)

कुछ रातें
कुछ राहें
ऐसी होती हैं
जब मेरा मन चाहता है
वक़्त थम जाए
पर ये राह
ये सड़क
ये एहसास
ये हवाएं
ये तारे
ये मौसम
कभी ख़तम ना हो


No comments:

Post a Comment