कहानी का अंत तो फिर भी लिखा जा सकता है, पर दस्तायें तो बस यूँ ही ख़तम हो जाती हैं |
---------
मृत्यु का नहीं, डर तो उस ज़िन्दगी का है जो मृत्यु का रोज़ इंतज़ार कराये!
----------
उड़ान तो हौंसलों से और हौंसलों की होती है, पंख तो सिफ्र एक बहाना है।
--------
अगर उस ख्वाब के पीछे इतनी तारीखें ना गवाई होतीं........ तो आज शायद साँसें खो देते।
---------
कौन कमबख्त कहता है ज़िन्दगी का तमाशा बनता है, ज़िन्दगी तो अपने आप में ही एक बहुत खूब तमाशा है इसका आप क्या बना पायेगे
---------
हर बीते लम्हे की याद आती है, उस मुस्कुराते चेहरे को देखने के लिए आँखें रोज़ तड़प सी जाती हैं.
-----------
अब तो जल कर राख भी हो गये, कम से कम उस राख को तो उड़ने दो।
मृत्यु का नहीं, डर तो उस ज़िन्दगी का है जो मृत्यु का रोज़ इंतज़ार कराये!
----------
उड़ान तो हौंसलों से और हौंसलों की होती है, पंख तो सिफ्र एक बहाना है।
--------
अगर उस ख्वाब के पीछे इतनी तारीखें ना गवाई होतीं........ तो आज शायद साँसें खो देते।
---------
कौन कमबख्त कहता है ज़िन्दगी का तमाशा बनता है, ज़िन्दगी तो अपने आप में ही एक बहुत खूब तमाशा है इसका आप क्या बना पायेगे
---------
हर बीते लम्हे की याद आती है, उस मुस्कुराते चेहरे को देखने के लिए आँखें रोज़ तड़प सी जाती हैं.
-----------
अब तो जल कर राख भी हो गये, कम से कम उस राख को तो उड़ने दो।
---------
जितना मजबूर इस दिल ने उससे मोहोबत करने के लिए किया है उतना मजबूर तो आज तक इस ज़िन्दगी ने सांस लेने के लिए भी नहीं किया.
----------
डोर बाँधने के लिए नहीं उड़ान को सहारा डदेने के लिए होती है.
-----------
ना जाने कौनसी गुस्ताखी हो गयी हमसे की इतने लोग होने के बावजूद भी हम उनकी मेहेज़ याद से तनहा महसूस करने लगे।
जितना मजबूर इस दिल ने उससे मोहोबत करने के लिए किया है उतना मजबूर तो आज तक इस ज़िन्दगी ने सांस लेने के लिए भी नहीं किया.
----------
डोर बाँधने के लिए नहीं उड़ान को सहारा डदेने के लिए होती है.
-----------
ना जाने कौनसी गुस्ताखी हो गयी हमसे की इतने लोग होने के बावजूद भी हम उनकी मेहेज़ याद से तनहा महसूस करने लगे।
---------
No comments:
Post a Comment