Sunday, 25 January 2015

आखिर क्यूँ?

कभी कभी इतना थक जाते हैं
की सो भी नहीं पाते हैं
इस ठण्ड के मौसम मे भी
पश्च्याताप की आग मे जल जाते हैं
इतना तड़पते हैं
लेकिन फिर भी रो नहीं पाते हैं
चलते चलते ही बस अब हार मान जाते हैं

Friday, 23 January 2015

प्यारे ओबामा मामा!

प्यारे ओबामा मामा!
आप दिल्ली आ रहे हैं इससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता और न ही मुझे कोई आपति है. मुझे सिर्फ इस बात से फरक पढता है की आपकी वजह से जो ये पुलिस की नाका बंदी इतनी बढ़ गयी है की मुझे सड़क की जगह सिर्फ पुलिस की गाड़ियाँ और उनके पीले रंग के बैरिकेड दीखते हैं. मेट्रो स्टेशन पर 3 गुनना ज्यादा तलाशी हो रही है. कतार स्टेशन के बहार तक पहुँच गयी है क्यूंकि तलाशी मैं ही पांच गुनना ज्यादा वक़्त लग रहा है.
आपके ऊपर जो छे हज़ार करोड़ का खर्चा और जो 15000 सी सी टीवी आपकी सुरक्षा के लिए लगाये जा रहे हैं क्या आप उसका कारण बता सकते हैं? मुझे लगा था की आप अमरीका और भारत के आपसी सम्बन्धों और हम सबके विकास के बारे मे कुछ करने के लिए आ रहे हैं, पर अब ऐसा प्रतीत हो रहा है की आप ये देखने आ रहे हैं की हम आपकी खातिर कैसे करते हैं.
खैर मुझे ही पता होना चाहिए था की आप राष्ट्रपति हैं आप क्यूँ एक आम इंसान के बारे मे सोचेंगे!
सेवा मे,
दिल्ली वासी 

                                          

Tuesday, 20 January 2015

19th January 2015!

Today is a very rare day. Not because I have done something great or something unusual has happened.  Today a brat, also my younger one became something called a PREFECT. I don't know whether it's a big deal or not. All I know is that this is a moment I have always waited for.
We fight like dogs, scream like cats in short we aren't what everyone else wants us to be. But yes 19 jan 2015 will always be remembered as a day when Panks became a cultural prefect.
With love luck and light. :)

Sunday, 11 January 2015

Identity crisis!

I strongly believe that this world is suffering from a identity crisis. I suddenly see so many "I am Charlie" coming up, half of them don't even know what this is about and are apparently doing for the style quotient. Some are doing to tell the world that something called "Right to freedom of expression" still exists and you can't snatch it away from us. This is justified and a very valid point but you don't need to be "Charlie" or someone else to fight for your rights.
Whenever we want to raise our voice against child  labour 100s of "I am Satyarthi" come up. My point of concern is that if everyone tries to become someone else then the concept of INDVIDUALITY  will become extinct. The heterogeneity of human nature will become extinct and that very moment human beings will become worse than robots.
The reason I am calling them worse than robots is because they will be all the same but the rate of efficiency would be less.
So, in order to keep the spirit of individuality and diversity of human nature alive please be what you are! :) :D

Saturday, 10 January 2015

The saga of deterioration!

It's obnoxious how the able SO called educated people in this society consider things like terrorism, rape, health issues & other sensitive issues as a joke. I never thought we would ever make fun or parody of such acts. How insensitive are we? How ridiculous are we?  if this what development does to us. I think I'll prefer remaining UNdeveloped. Capitalism has ruined humanity and I just DON'T want to imagine what else it will ruin. If at all these sophisticated people allow you try getting educated instead of just becoming literate for a change.
And, for those who have high hopes for a better tomorrow please start looking for some accommodation on Mars or Venus or whichever planet you like because this planet is only changing for the worse!

Thursday, 8 January 2015

क्या अब भी इंसान बचा हूँ?

वक़्त की चाकरी करता हूँ
ज़माने को बदलना चाहता  हूँ
ख्वाब पूरे करने पर अड्डा हूँ
अपनों के बोझ के नीचे दबा हूँ
ज़ालिम दुनिया मे बसा हूँ
क्या अब भी इंसान बचा हूँ???


Sunday, 4 January 2015

हम देखेंगे!

इंसानियत को उभरते हुए 
वक़्त को सुधरते हुए 
जालिम् ज़माने को बदलते हुए 
बेजुबान लोगो को कुछ करते हुए 
हम देखेंगे, ज़रूर देखेंगे

नफरत की जगह मोहोबत को बढ़ते हुए 
आश्कों की जगह मुस्कान को फेलते हुए 
बन्दूक की जगह फूलों को खिलते हुए 
अल्लाह और राम को एक साथ पूजते हुए
हम देखेंगे, ज़रूर देखेंगे.

Saturday, 3 January 2015

कलाकार!

हर वो इंसान जो कला को आकार दे वो कलाकार होता है. कलाकार कोई इंसान नहीं, इंसान कलाकार होता है. कला हर इंसान मे है. जो कलाकारी कर दे वो कलाकार होता है. कला कोई चीज़ नहीं हर चीज़ मे कला है, किसी भी चीज़ को दिल से करना और उससे बखूबी निभाना ही कला की आअराधना है. 
कागज़ पर रंगों से भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाला चित्रकार, सुरों के द्वारा रूह को छूने वाला संगीतकार, शब्दों से कहानियों मे प्राण डालने वाला साहित्यकार और हर वो इंसान जो ज़िन्दगी मे मुस्कुराए और बाकी लोगों के  मुकुराने की वजह बने वो होता है जीवन का कलाकार! :) :D