Monday, 27 April 2015

मुझे डर लगता है!

कभी कभी मुझे
डर लगता है
बहुत ज्यादा डर
क्यूँ लगता है?
किस लिए लगता है?
कोई कारण है?
या नहीं है?
मुझे नहीं पता
या
शायद पता है
मुझे डर लगता है
इस कभी ना ख़तम
होने वाली दौड़ से
ऐसी दौड़
जो मंजिल तक
तो शायद पहुंचा दे
लेकिन
रास्तें में न जाने
कितने अपनों
कितने यारों
का साथ छुडवा दे
एक ऐसी दौड़
जिसमे अपनो के
विरोधी बन जाए
उस दौड़ मे 
जीत कर भी हार जाएँगे
शायद इस बात का
मुझे डर है
बहुत डर है।।
  

No comments:

Post a Comment