लोग कहते हैं ज़िन्दगी बड़ी लम्बी और हसीन होती है, पर मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है की ज़िन्दगी बहुत छोटी होती है.
हाँ! छोटी.
बहुत छोटी है
इसीलिए अश्क बहा कर इसे व्यर्थ न करें मुस्करिये और दूसरों के मुस्कुराने की वजह बनिए
इसीलिए हर उस चीज़ का तजुर्बा कीजिये जिसका आप करना चाहते हैं, क्यूंकि क्या पता कल हो न हो
इसीलिए लोगों मैं इतना प्यार बाटीये की हर पल, हर सांस उन्हें अपनेपन का एहसास हो
इसलिए खूब सारे खूबसूरत सपने देखिये और उन्हें पूरा करने का आनंद उठाइए
इसीलिए बंदिश की घुटन से बहार आ कर आज़ादी की हवा में सांस लीजिये
सच मैं ज़िदगी बहुत ही छोटी है शोक मनाने के लिए इसलिए जी लीजिये अपनी छोटी सी ज़िन्दगी!
हाँ! छोटी.
बहुत छोटी है
इसीलिए अश्क बहा कर इसे व्यर्थ न करें मुस्करिये और दूसरों के मुस्कुराने की वजह बनिए
इसीलिए हर उस चीज़ का तजुर्बा कीजिये जिसका आप करना चाहते हैं, क्यूंकि क्या पता कल हो न हो
इसीलिए लोगों मैं इतना प्यार बाटीये की हर पल, हर सांस उन्हें अपनेपन का एहसास हो
इसलिए खूब सारे खूबसूरत सपने देखिये और उन्हें पूरा करने का आनंद उठाइए
इसीलिए बंदिश की घुटन से बहार आ कर आज़ादी की हवा में सांस लीजिये
सच मैं ज़िदगी बहुत ही छोटी है शोक मनाने के लिए इसलिए जी लीजिये अपनी छोटी सी ज़िन्दगी!
No comments:
Post a Comment