Saturday, 13 December 2014

ज़िन्दगी तो बस हौंसलों की उड़ान है!

ज़िन्दगी तो बस हौंसलों की उड़ान है
सपनों पर गुमान है
अपनी बनानी पहचान है
जज्बातों पर अभिमान है
अपनों की बढानी शान है
दोस्तों में बसी जान है
वक़्त बड़ा शैतान है
और ये सब मिलकर बने ज़माने का स्वाभिमान हैं!!!!!



No comments:

Post a Comment