Tuesday, 16 June 2015

कुछ कमी है, शायद?

सांसें हैं पर
धडकनों का आभास नहीं
घडी है पर
वक़्त का ख्याल नहीं
पैसे हैं पर
खर्च करने क वजह नहीं
खवाब हैं पर
पूर करने का जूनून नहीं
लोग हैं पर
प्यार नहीं
शायद
सब कुछ ही है
पर चैन नहीं 

No comments:

Post a Comment