Sunday, 7 June 2015

कुछ अलफ़ाज़, बस यूँ ही!

आँखों में बहता सागर 
और 
रगों में बहता खून 
होता तो ज़रूर है 
लेकिन....
इस कमबख्त दिल को
सच मानना गवारा कहाँ |
_______________________
जब रगों में खून की जगह 
कला के करीब जानेका जूनून बहे,
तो ये मान लेना चाहिए
की तुम कला के लिए नहीं
कला की वजह से जी रहे हो ||
___________________
अरज और आवाज़
में उतना ही फरक होता है
जितना की
चोट और ज़ख़्म में होता है..
________________________
पुराने जख्म मिटते नहीं है
बस वक्त के साथ
उन पर धूल जम जाती है...
_______________________
रात के अंधेरे में
चंद्रमा की रौशनी
और
दिन की चुभती गर्मी में 
पेड़ की छाँव, 
उम्मीद और शीतलता
का प्रतीक होती हैं ।।
_____________________________
सुरूर तो हमेशा से ही हल्का ही रहा है,
हाँ! जूनून की बात करो
तो बताएं जोश किसे कहते हैं!
_________________
हमेशा तो
तुम अपने खुद के भी नहीं हो,
कोई इंसान या चीज़
कैसे होगी फिर हमेशा के लिए? 
________________________
वक़्त की इबादत
तो तब करेंगे
जब उस वक़्त की
कैद से रिहा होंगे...
_________________________
जब सारे दरवाज़े बंद हो जाएँ तो,
खिड़कियाँ खोलने
और
तोड़ने में ही समझदारी है...
___________________

No comments:

Post a Comment