Sunday 26 November 2017

On the nights I can’t sleep!

On the nights
I can’t sleep
I thank.

I thank the person
Who I love with all
That I have
And
Who in return has
No time or desire to acknowledge
My love.

I thank because
Despite all odds
I have had the courage
To love
And love again
To care
And care always.

I thank because
I have known how pious
It is to love someone
Without getting anything in return
To have discovered
What unconditional feels like.

And,
So on the nights,
I can’t sleep
I choose to thank.

Sunday 19 November 2017

कुछ अल्फ़ाज़ बस यूँही - 19!

उस सुकून की ज़ंजीर को
एक बार तो जकड़ लेने दो.
—————-
अभिव्यक्ति का हर ख़तरा उठाना ही पड़ता है,
वरना अंदर के तूफ़ान का सैलाब सब राख कर देता है.
—————-
अब तो तुमको भी पता है की तुम धड़कन नहीं, धड़कन होने का अहसास हो.
——————
जो पहले रोज़ हाल पूछा करते थे
आज वो हालात तक जानने की
ज़हमत नहीं उठाते.
—————-
ना वक़्त थमेगा, ना ज़िंदगी.
हाँ, तुम चाहो तो कुछ देर,
रुक कर,
चैन से साँस ले सकते हो!
——————-
जज़्बातों के शमशान में
एक आँसु की बूँद
अमृत से कम नहीं होती.
——————-
वो दिन आएगा
एक दिन
जब बदलेगा यह जहाँ
गाएगा आसमान
नाचेगा हर इंसान
वक़्त थामेगा हर लम्हा
——————-
आख़िर क्यूँ करते हो, इज़हार को इंकार;
क्या जानते नहीं छुपाते नहीं छुपता
डर और प्यार।
——————-
मिज़ाज है ख़ूबसूरती का, आँखों को चैन और मन बेचैन करके चले जाना.
————
दर्द से अगर रिहाई ना भी मिले तो पल दो पल का आराम ही सही.