Tuesday 30 July 2019

You carry my photo in your wallet!

You carry my photo in your wallet,
The brown colour leather wallet
That I gave you on your birthday,
The birthday which we celebrated,
Remember?

We had got three cakes
Because you and I couldn’t choose one
Red Velvet, Rainbow and chocolate,
All big cakes were bought,
You cut them all,
I ate almost all,
That birthday,
When I gave you the wallet
Which I wanted for you.

You, hate brown leather,
I love it like none other,
In that wallet,
We had put our picture,
The picture we took
In Ireland,
Your favourite country.

Years later, today
When I touched your wallet
It was as soft,
Our picture was not their
You had put mine,
It was as if you and I
Weren’t together,
But you still kept a
part of me,
Maybe I’m not your past,
Probably, we exist
In our present as good people
But that is all.

We are just people,
Hopefully good.

Sunday 28 July 2019

कुछ अल्फ़ाज़ बस यूँ ही-31!

हम तुम्हारी यादों से रिहा हो जाते,
अगर तुम्हारी आँखों में रत्ती भर भी फ़रेप होता,
पर तुम्हारी आँहखों से तो मानो
इश्क़ और तन्हाई के सैलाब के अलावा
ना कभी कुछ दिखा, ना छलका
अब बताओ कैसे जुदा हो जाएँ.

इस बिछड़न को कैसे जुदाई मानलें
क्या करें कि सब ठीक हो जाए
तुम मेरे नहीं अपने आपके हो जाओ
की तुम और मैं एक दूसरे का ही तो हिस्सा हैं.
——————-
आज वो कह रहे हैं की हम बहुत अकेले हैं,
कोई जा कर कह से उन्हें की जब,
हम और हमारी तन्हाई साथ हुआ करें,
तब वो और उनकी याद ना आया करे.
——————-
भीड़ में अपने आपको खोने आए थे
तुम्हारी याद में बह कर रह गए।
——————-
वो जिन्होंने बेहाल किया है बस एक बार हाल पूछ भर लें,
तो ज़िंदगी जीने का एक मक़सद मिल जाएगा,
वरना यू अब कब तक बस साँसे लेंगे?
——————-
तुम कौन होते हो कहानी को अंजाम देने वाले?
तुम कहानी हो, और कहानी अपनी मंज़िल नहीं ढूँढती,
वो बस बहती, चलती, लड़खड़ाती हुई,
उस अनजान राह पर अपने क़दम रखती है,
कहानी का अंजाम नहीं होता,
हाँ, हर अंजाम की कोई कहानी होती होगी,
पर कहानी इन सबसे परे बस साँस लेती,
आगे बढ़ती है, कभी एक-आध बार शायद
देख लेती होगी मुड़ कर,
बस, इससे ज़्यादा ना कहानी कुछ करती है,
ना होती है.
कहानी, तो बस कहानी होती है.
——————-
कायनात की साज़िश तो देखो,
भरी जवानी में उसने हमें,
उनसे जुदा कर अपने पास बुला लिया
——————-
ये जो तुम्हारे इश्क़ में हमें,
तुम्हारी उस झलक की जो तलब मचती है,
उसे मैं किससे नापूँ,
ऐसी लत तो मुझे सिर्फ़ तुम्हारी ही लगी है,
जिसमें रोज़ कुछ हिस्सा मरता है,
रोज़ कुछ राख होता है,
अगर कुछ बच जाए तो बस तुम्हारे दीदार के इंतज़ार में पड़ा होता है
——————-
यहाँ हम अपना दिल उनके लिए चीर के रख रहे थे,
और वो वहाँ हम जैसों के चीथडों का हिसाब करने में जुटे हुए थे.
——————-
कहीं पड़े रहने से कहीं अच्छा है,
कि हम कहीं खो जाएँ ,
आख़िर खोज में भी तो ‘खो’ है,
शायद खोना ही खोज का पहला क़दम है,
शायद बिखर जाना आज़ादी की पहली सीढ़ी हो,
हो सकता है.....
——————-
कब तक मैं तुम्हारे,
उगले हुए ज़हर को
सियाहि बनाऊँगी?
ज़हर है,
मारता तो मुझे भी है

Friday 26 July 2019

I have to tell you something!

I have to tell you something,
But how do I?
Do I wear a nice dress,
To seek all your attention?
Do I pour in some wine
In the goblet you bought
Last month?
What do I do?

No,
My words aren’t enough,
They have never been,
With all the courage,
I muster and all the air I breathe
To be able to utter
What I must,
You, just hear,
Never listen.

In all these years,
Months, days and hours,
How have my words not convinced,
Your soul to listen to my voice
Which part of me will resonate,
With you?
Is there a part? Can you pick?
Till when will the shards of my dreams
Stitch your commands?
Till when will my wounds bleed?
Will my voice ever reach?

Thursday 18 July 2019

दिल का अंजाम!

ये जो मैंने अपना दिल
तुम्हारी हथेली पर रख
दिया था, ऐसे जैसे कोई फूल हो
उसको तुम कसके निचोड़ भी देते
तब भी मुझे कोई शिकवा ना होती.

वो दिल आख़िर है तो तुम्हारा ही,
निचोड़ लेते तो उसमें सिमटा
प्यार जिसको मैंने सिर्फ़ तुम्हारे नाम,
आजतक किया हुआ है,
वो शायद बाहर आ जाता,
बहने लगता,
गाढ़े लाल ख़ून की तरह.

पर, ये जो तुमने इस दिल के
चीथड़े कर दिए
इसका मैं, क्या करूँ?
वापस जोड़ना शुरू करूँ?
ऐसे ही टुकड़ों को पड़ा
रहने दूँ, सड़ने के लिए?
या फिर, इस सबको समेट कर
कहीं फेंक दूँ?

जाना था तो चले जाते
मैंने कब चाहा था तुम्हें
बाँध के रखना
कब थी मेरी आरज़ू
की तुम मेरे बन कर रहो?
हाँ, बस उम्मीद थी,
की जव जाओगे तो,
तरीक़े से, विदा लोगे
हमें एक दूसरे का समान
लौटा देंगे,
और तुम और मैं
अपने रास्ते चले जाएँगे.

पर तुम तो आख़िर तुम हो,
ना तुमने कुछ लौटाया,
और ना वो यादें ले कर गए
जो हमने साथ में बनायी थी
रह गया ना समान
एक दूसरे के पास
अब?
अब क्या?

उन चीज़ों और यादों
का क्या करें?
जलायी नहीं है मैंने
पर अंदर से राख कर रहीं
हैं वो मुझे,
डिब्बे में बंद वो समान है,
और क़ैद मैं हूँ.

देख रहे हो?
ये तबाही,
ये खोकलापन,
ये, मेरा नहीं है
ये, मेरे उस हिस्से का है
जो तुम्हारा है,
वो बात और है
की जो मेरा हिस्सा
तुम्हारा है,
वही मैं हूँ.

Wednesday 3 July 2019

Fear!

I love this thing,
About fear,
Not anxiety or panic,
Just raw fear.

The fear of not,
Winning or losing,
But just the fear
Of being able to breathe
In this captivity.

Yes, the fear of,
Continued breaths,
In confinements,
The confinements,
From where I can
Smell freedom
Lust and drool over it
But, can’t get it.

The fear of being captivated,
In my own cage
Starting from a complex rib cage
To a simple trap of
Four walls and a ceiling.

I know I belong to
The skies and the seas,
But, I should be,
Amidst of bunch of
Beings and machines,
For that is a part of
My unholy responsibility.

The fear of continuing,
To breathe in captivity,
Just that,
Raw fear,
Of getting accustomed to captivity
Is poetry
Destined to glorify
This slavery of fear.

Tuesday 2 July 2019

Out of love - 102!

I know, it never mattered to you,
But, surprisingly;
Now, it doesn’t matter to me, either!
——————
When doors and windows are shut, 
Then you’ve no option,
But, to break the ceiling,
And escape to make love,
With the freedom that awaits.
———————-
How ugly does the beautiful look when trapped, caged, curbed.
————————
If I could I’d ask you,
To hug me,
Tighter and longer than usual
Before you leave
And I go,
Forever.
—————
Stargazing: The art and act of making peace with the storms within as you prepare for the cyclone to hit.
——————-
I wish I had given up on you,
Instead of giving in my all for you.
——————-
But what about us the ones who haven’t slept well in a fortnight,
The ones who’ve refused to weep,
Till we win the wars within and around,
Even as we bleed inside out each day.
Is 3am our only resort?
Do we not deserve better means to heal our sinful wounds and preposterous scars?
———————-
And then there came a time,
When blue seemed to be the most powerful colour,
My bruises, and the mighty sky,
Both were blue,
Both making me realise my inner strength,
As they stuck with me,
Through my never ending war.
————————-
I’ve seen dreams turn into ashes,
Love translate into nothingness,
Yet they ask why I long for death.
———————-
Just because it’s fading away and sinking, it does not mean it won’t rise again.

Monday 1 July 2019

कुछ अल्फ़ाज़ बस यूँ ही-30!

मुझे तुम्हारी क़ैद से नहीं,
अपनी ज़ंजीरों से आज़ाद होना है.
———————
ख़्वाहिश की आग में,
ख़्वाब सेकना भी तो एक काम है,
क्यूँ हर चीज़ का ये जहान
ढूँढता अंजाम है.
—————-
वो जो कभी नहीं आएँगे,
उनके इंतज़ार में मैं बैठा हूँ,
कम से कम इतनी तो तसल्ली है की
ज़िंदगी सिर्फ़ और सिर्फ़ उसके पीछे
बर्बाद कर रहा हूँ.
——————-
अगर मेरा जनाज़ा उठने से पहले
बस एक बार वो कह भर देते
की उन्हें मेरे होने का इल्म है
तो कम से कम मैं मर तो अपने
दर्द से रिहा हो कर जाता.

पर ख़ैर, ये बात भी तो ग़लत नहीं की उनके दिए दर्द ने
इक पागल आशिक़ को शायर बना दिया.
———————
मेरा दिल तुम्हारा,
मेरी जान तुम्हारी,
मेरा चैन, मेरी हर अमानत तुम्हारी,
बस ये जो साँस चल रही है,
ये मैंने तुम्हारी याद के नाम की है.
————-
वो जिन पर हम जान भी लुटा दें
तब भी कोई बात नहीं,
वो जो हमारी साँस तक ले लें
तब भी कोई गिला नहीं,
पर, वो जब हमें इंकार करने तक
के क़ाबिल ना समझें
तब हम कैसे अपने इस दिल को सम्भालें.
—————
वक़्त पर घड़ी तक का ज़ोर नहीं,
हम और आप कौन होते हैं इसे बदलने वाले.
——————-
इल्म तो आपको कभी होगा नहीं,
लेकिन ये जो रातें हमने सुबह में तब्दील होते देखी हैं,
उनमें आपकी यादों का बड़ा साथ रहा,
वरना कमबख़्त तन्हाई तो हमारा जनाज़ा उठवा ही देती.
—————
काश तुम्हारी याद भी किसी दीवार की तरह होती,
ज़रा सा रंग पुतवाया
और सब साफ़
————-
ज़रा सी हवा क्या चली,
हल्की सी धूल क्या उड़ी
उन्हें लगा कि,
कमबख़्त तूफ़ान ही आ गया.
लगता है, तुमसे उन्होंने कभी दिल नहीं लगाया है,
मालूम होता है,
उनको कभी अपने बिखरने का डर तक नहीं लगा है,
तभी हवा की चंचलता को तूफ़ान समझते हैं.