हिम्मत, ताकत और शौर्य देखने- दिखाने के लिए नहीं होता । सही समय पर अगर इनका प्रयोग ना करो तो इन गुणों और तुम्हारे शव मे कोई फर्क नहीं बचेगा । जैसे शव को ज्यादा रखने से बदबू आती है वैसे ही आपके इस झूटे दिखावे से आएगी ।अंजाम भी वही होगा जो एक लाश का होता है, राख हो जाएगा सब कुछ। जिंदा रहते हुए राख होने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए सदा विनम्र रहने में ही भलाई है |

No comments:
Post a Comment